सेंचुरियन , 26 दिसंबर (भाषा) भारतीय टीम दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को यहां शुरुआती दिन चाय के विश्राम तक सात विकेट पर 176 रन बनाकर संघर्ष कर रही है।
चाय के विश्राम के लिए खेल रोके जाते समय लोकेश राहुल (39) के साथ जसप्रीत बुमराह (शून्य) क्रीज पर मौजूद थे।
भारतीय टीम ने दूसरे सत्र में चार विकेट गंवाये और यह चारों सफलता कैगिसो रबाडा के नाम रही। रबाडा ने इस मैच में अब तक 15 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट झटक लिए हैं।
विराट कोहली ने 38 जबकि श्रेयस अय्यर ने 31 और शारदुल ठाकुर ने 24 रन का योगदान दिया।
Source: PTI News