रग्बी इंडिया ने एशियाई खेलों के लिए 12 सदस्यीय टीम घोषित की

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) रग्बी इंडिया ने चीन के हांगझोउ में होने वाले आगामी एशियाई खेलों के लिए बुधवार को 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें शीतल शर्मा कप्तान होंगी।

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) रग्बी इंडिया ने चीन के हांगझोउ में होने वाले आगामी एशियाई खेलों के लिए बुधवार को 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें शीतल शर्मा कप्तान होंगी।

टीम का चयन 50 दिन तक चले शिविर के बाद किया गया। 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चलने वाले महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरूआत हांगकांग और जापान (24 सितंबर) के खिलाफ करेगा।

खेल मंत्रालय ने पिछले महीने एशियाई खेलों के लिए खिलाड़ियों की सूची जारी की थी जिसमें बुधवार को घोषित किये गये 12 में से 10 खिलाड़ी शामिल थे।

भारत पूल एफ में शामिल है जिसमें चौथी टीम सिंगापुर है। प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

टीम इस प्रकार है :

शीतल शर्मा (कप्तान), श्वेता शाही, संध्या राय (उप कप्तान), मामा नायक, कल्याणी पाटिल, वैष्णवी पाटिल, लक्ष्मी ओराओन, दुमुनी मांर्डी, हुपी माझी, शिखा यादव, तारूलता नायक और प्रिया बंसल।

कोच : लुडविचे वान डेवेंटर।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख