मुंबई, 19 जून (भाषा) गत चैंपियन चेन्नई लायंस अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के चौथे सत्र के पहले मैच में 13 जुलाई को पुणे में पुणेरी पल्टन से भिड़ेगा।
लीग के कार्यक्रम की सोमवार को घोषणा हुई।
छह फ्रेंचाइजी के बीच सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 18 मैच खेले जाएंगे। खिताबी मुकाबला 30 जुलाई को होगा।
लीग में हिस्सा लेने वाली अन्य फ्रेंचाइजी बेंगलुरू स्मैशर्स, दबंग दिल्ली टीटीसी, गोवा चैलेंजर्स और यू मुंबा टीटी हैं।
यूटीटी के चौथे सत्र में शरत कमल, मनिका बत्रा और जी साथियान जैसे भारतीय खिलाड़ियों के अलावा दुनिया के 16वें नंबर के नाईजीरिया के कादरी अरूणा और अमेरिका की दुनिया की 24वें नंबर की खिलाड़ी लिली झेंग जैसे विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
Source: PTI News