मुंबई, 27 मार्च ( भाषा ) भारत के शीर्ष खिलाड़ी 13 से 30 जुलाई तक पुणे के बालेवाड़ी खेल परिसर में होने वाली अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग ( यूटीटी ) में भाग लेंगे ।
टूर्नामेंट तीन साल के ब्रेक के बाद खेला जायेगा । इसमें बेंगलुरू स्मैशर्स पहली बार नजर आयेगी ।
यूटीटी के अध्यक्ष विता दानी ने कहा ,‘‘हमें खुशी है कि अल्टीमेट टेबल टेनिस की वापसी हो रही है । कोरोना महामारी से सब कुछ थम गया था । लेकिन तीन साल बाद भी अब भारत में खेल को बढावा देने के हमारे प्रयास जारी रहेंगे ।’’
अन्य टीमों में यू मुंबा टीटी, पुणेरी पल्टन टीटी, गोवा चैलेंजर्स, दबंग दिल्ली और आरपीएसजी मावेरिक्स कोलकाता शामिल हैं । चेन्नई लायंस इस सत्र का हिस्सा नहीं है जिसने 2019 में खिताब जीता था ।
Source: PTI News