युकी, साकेत अमेरिकी ओपन के पहले दौर से बाहर

न्यूयॉर्क, एक सितंबर ( भाषा ) भारत के युकी भांबरी और साकेत माइनेनी अपने अपने जोड़ीदारों के साथ अमेरिकी ओपन पुरूष युगल के पहले दौर से बाहर हो गए जिसके बाद अब सिर्फ रोहन बोपन्ना भारतीय चुनौती पेश करेंगे ।

न्यूयॉर्क, एक सितंबर ( भाषा ) भारत के युकी भांबरी और साकेत माइनेनी अपने अपने जोड़ीदारों के साथ अमेरिकी ओपन पुरूष युगल के पहले दौर से बाहर हो गए जिसके बाद अब सिर्फ रोहन बोपन्ना भारतीय चुनौती पेश करेंगे ।

नौवीं वरीयता प्राप्त पोलैंड के हुजो निस और जान जीलिंस्की ने भांबरी और ब्राजील के मार्शेलो डेमोलिनेर को 6 . 3, 7 . 5 से हराया ।

वहीं साकेत और रूस के एलेक्स कारात्सेव को सर्बिया के लास्लो जेरे और स्विटजरलैंड के मार्क आंद्रिया हुसलेर ने 6 . 7, 6 . 3, 6 . 2 से मात दी ।

छठी वरीयता प्राप्त भारत के बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी कजाखस्तान के आंद्रेइ गोलुबेव और रूस के रोमन सफीउलीन की गैर वरीय जोड़ी से दूसरे दौर में खेलेगी । उन्होंने पहले दौर में क्रिस्टोफर ओ कोनेल और अलेक्जेंडर वुकिच की जोड़ी को 6 . 4, 6 . 2 से हराया था ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख