याद रखने योग्य क्रिकेटर नहीं हैं ओली रॉबिनसन : हेडन

मेलबर्न, 22 जून ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन को ‘भूलने योग्य ’ क्रिकेटर करार दिया है जबकि पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने तो उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया ।

मेलबर्न, 22 जून ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन को ‘भूलने योग्य ’ क्रिकेटर करार दिया है जबकि पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने तो उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया ।

पहले एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को 141 के स्कोर पर आउट करने के बाद छींटाकशी करने वाले रॉबिनसन की काफी आलोचना हुई । वह दूसरी पारी में पुछल्ले बल्लेबाज पैट कमिंस और नाथन लियोन के विकेट नहीं ले सके और आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट दो विकेट से जीता ।

हेडन ने ‘सेन रेडियो’ से कहा ,‘‘ उसने बताया कि इंग्लैंड का सामना कैसे करना है । पैट कमिंस ने जो रूट को दो छक्के जड़े तब यह दूसरा गेंदबाज (रॉबिनसन) आया । वह याद रखने योग्य भी नहीं है ।’’

हीली ने रॉबिनसन को पहचानने से भी इनकार करते हुए कहा ,‘‘ कौन है ओली रॉबिनसन ।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख