मुंबई, 20 अगस्त (भाषा) भारत की चार टीमें मोरक्को के माराकेश में विश्व ब्रिज टीम चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी।
रविवार से शुरू होकर दो सितंबर तक चलने वाली चैम्पियनशिप राउंड रॉबिन प्रारूप में 23 मैचों से आरंभ होगी। प्रत्येक वर्ग में 24 देश शामिल होंगे।
‘ओपन टीम’ वर्ग के लिए ‘बरमूडा बॉल’ विश्व स्तर में सभी ब्रिज ट्राफियों में सबसे बडी मानी जाती है जबकि वेनिस कप महिला टीम के लिए है।
मिश्रित टीम ‘वुहान कप’ के लिए भिड़ेगी जबकि सीनियर (65 साल या इससे ऊपर की उम्र के) ‘डोर्सी ट्राफी’ के लिए खेलेंगे।
विश्व ब्रिज महासंघ के सात क्षेत्र हैं। प्रत्येक क्षेत्र अपने कोटे के अनुसार चयन ट्रायल्स से टीम का चयन करेगा।
भारत ‘क्षेत्र चार’ में है जिसने मई में लाहौर में हुआ ट्रायल्स जीतने के बाद चारों स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई किया।
भाषा
Source: PTI News