कोलकाता, सात सितंबर (भाषा ) भारत के शतरंज स्टार आर प्रज्ञानानंदा टाटा स्टील शतरंज इंडिया 2023 में संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे जबकि पूर्व विश्व ब्लिट्ज चैम्पियन मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने खिताब जीता ।
पहली बार भारत आये फ्रांस के लाग्रेव सात अंक लेकर शीर्ष रहे । विश्व कप 2019 चैम्पियन अजरबैजान के तैमूर राजाबोव दूसरे स्थान पर रहे ।
प्रज्ञानानंदा , विदित गुजराती और अलेक्जेंडर ग्रिसचुक पांच अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे ।
फिडे विश्व कप उपविजेता प्रज्ञानानंदा ने दो जीत दर्ज की लेकिन भारत के नंबर एक खिलाड़ी डी गुकेश से हार गए । उन्होंने गुजराती को हराया ।
Source: PTI News