चेन्नई, 21 अगस्त (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला टॉम मूडी ने सोमवार को आगामी एशिया कप के लिए युवा तिलक वर्मा को टीम इंडिया में शामिल किए जाने की सराहना करते हुए इसे ‘साहसिक’ और ‘चतुराई भरा’ निर्णय बताया।
अजित अगरकर की अगुवाई वाली बीसीसीआई चयन समिति ने 31 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले महाद्वीपीय मुकाबले के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की। वर्मा को कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के साथ छठे विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया है।
मूडी ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक अद्भुत चयन है। मैं इसे साहस के साथ चतुराई भरा फैसला कहूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ वह तेजी से उभरता हुआ खिलाड़ी है। वह कौशल में बेहतर होने के साथ मजबूत मानसिकता वाला खिलाड़ी है। वह अपने खेल में इसे लगातार दिखा भी रहा है।’’
मूडी ने कहा, ‘‘ वह वामहस्त बल्लेबाज है और ऐसे में पांचवें या छठे क्रम पर खास कर के स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय भारत को विविधता मिल सकती है।’’
Source: PTI News