मुंबई, 19 जून (भाषा) मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सत्र से पहले सोमवार को आकाश मिश्रा से करार की घोषणा की जो हैदराबाद एफसी से इस क्लब से जुड़ेंगे।
मुंबई सिटी एफसी की विज्ञप्ति के अनुसार मिश्रा पांच साल के करार के लिए क्लब से जुड़ेंगे, लेकिन उन्हें मिलने वाली राशि की जानकारी का खुलासा नहीं किया गया।
आईएसएल के लिये एक क्लब से दूसरे क्लब से जुड़ने की ‘ट्रांसफर विंडो’ नौ जून से शुरु हुई और 31 अगस्त तक खुली रहेगी।
मिश्रा 2020-21 सत्र में हैदराबाद एफसी से जुड़े थे और इससे अगले सत्र में टीम के आईएसएल विजयी अभियान का हिस्सा रहे थे।
Source: PTI News