मुंबई, 25 मार्च (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को यहां होने वाली महिला प्रीमीयर लीग (डब्ल्यूपीएल) फाइनल को बड़ी चुनौती करार दिया और उम्मीद जताई सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा स्पष्ट मानसिकता के साथ मैदान पर उतरेगी।
लैनिंग ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘ मुंबई और दिल्ली दोनों ने टूर्नामेंट के दौरान अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी। हमने आपस में दो अच्छे मुकाबले खेले। हम वास्तव में एक बेहद अच्छी टीम का सामना करने के लिए तैयार हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘ हम जानते हैं कि वह कितने खतरनाक हो सकते हैं। उनके पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। दिल्ली के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती होगी लेकिन हमारी टीम भी अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त है।’’
लैनिंग ने उम्मीद जताई कि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा,‘‘ उसके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है। उसकी विशिष्ट शैली है जो उसके काम आती है। उम्मीद है कि वह स्पष्ट मानसिकता के साथ मैदान पर उतरेगी और मैच का रुख हमारे पक्ष में मोड़ेगी।’’
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि लैनिंग और शेफाली के रूप में दिल्ली के पास मजबूत सलामी जोड़ी है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने दिल्ली के बल्लेबाजाों के लिए रणनीति तैयार की है।
हरमनप्रीत ने कहा,‘‘ पूरे टूर्नामेंट में उनका संयोजन सर्वश्रेष्ठ रहा और उन्होंने हमारे खिलाफ पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। हम जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं और वह कितने खतरनाक हो सकते हैं। हमारी अपनी रणनीति है और उम्मीद है कि हम उस पर अमल करेंगे।’’
Source: PTI News