अहमदाबाद, 26 मई (भाषा) मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच शुक्रवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे क्वालीफायर का स्कोर इस प्रकार रहा।
गुजरात टाइटंस
रिद्धिमान साहा स्टं किशन बो चावला 18
शुभमन गिल का डेविड बो मधवाल 129
साई सुदर्शन रिटायर्ड आउट 43
हार्दिक पांड्या नाबाद 28
राशिद खान नाबाद 05
अतिरिक्त 10
कुल ( 20 ओवर में 3 विकेट पर) 233
विकेट पतन : 1-54, 2-192, 3-214
गेंदबाजी : जेसन बेहरेनडॉर्फ 4-0-28-0, कैमरन ग्रीन 3-0-35-0, आकाश मधवाल 4-0-52-1, क्रिस जॉर्डन 4-0-56-0, पीयूष चावला 3-0-45- 1, कुमार कार्तिकेय 2-0-15-0
जारी भाषा
Source: PTI News