मालदीव ने सैफ चैंपियनशिप में भूटान को 2-0 से हराया

बेंगलुरू, 22 जून (भाषा) दो बार के चैंपियन मालदीव ने गुरुवार को यहां सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में भूटान को 2-0 से हरा दिया।

बेंगलुरू, 22 जून (भाषा) दो बार के चैंपियन मालदीव ने गुरुवार को यहां सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में भूटान को 2-0 से हरा दिया।

मालदीव के लिए यहां श्री कांतीर्वा स्टेडियम में मोहम्मद हमजा ने छठे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल दागा।

नेज हसन ने इसके बाद 89वें मिनट में एक और गोल दागकर मालदीव की 2-0 से जीत सुनिश्चित की और अपनी टीम को तीन अंक दिलाए।

मालदीव की टीम अपने अनुभवी खिलाड़ियों के कारण इस मुकाबले में प्रबल दावेदार के रूप में उतरी थी लेकिन भूटान ने उसे कड़ी टक्कर दी।

मालदीव ने हालांकि दोनों हाफ में एक-एक गोल दागकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख