ग्रेटर नोएडा, 11 जुलाई (भाषा) ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी का मानना है कि भारोत्तोलन जैसे खेलों में फैले डोपिंग के दंश से निपटने का अधिक प्रभावी समाधान खिलाड़ियों को सजा देने की जगह उनके बीच जागरूकता पैदा करना है।
भारोत्तोलन डोपिंग से प्रभावित रहा है। हाल के वर्षों में इस खेल से जुड़े डोपिंग के कई मामले सामने आए हैं। समस्या इतनी बड़ी है कि भारोत्तोलन को ओलंपिक खेलों से बाहर होने के खतरे का सामना करना पड़ रहा है।
भारत भी डोपिंग उल्लंघनों के मामले में शीर्ष देशों में शामिल है।
मल्लेश्वरी ने मंगलवार को पीटीआई से कहा, ‘‘भारोत्तोलक की डोपिंग को लेकर प्रतिष्ठा खराब है लेकिन यह (डोपिंग) हर जगह है। मेरी अकादमी है और जब मैं बच्चों से मिलती हूं तो सिर्फ इतना कहती हूं कि गलत मार्गदर्शन को मत सुनो।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी कोई ड्रग नहीं है जो आपको चैंपियन बना दे। अपनी लगन, एकाग्रता और मेहनत पर विश्वास रखो। डोपिंग से करियर खराब होगा।’’
भारोत्तोलक अक्सर अनजाने में ऐसे सप्लीमेंट का सेवन कर लेते हैं जिनमें ऐसे पदार्थ होते हैं जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की प्रतिबंधित सूची में होते हैं।
मल्लेश्वरी ने कहा, ‘‘उचित प्रयोगशाला में परीक्षण के बाद ही सप्लीमेंट का सेवन कीजिए। नाडा (राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी) और वाडा जागरूकता फैला रहे हैं। मैं इसका हिस्सा हूं, हम जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि सजा ही एकमात्र समाधान नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर भारोत्तोलक समझ जाएंगे कि यह उनके लिए खराब है तो वे कभी डोपिंग नहीं करेंगे।’’
मल्लेश्वरी 2000 सिडनी ओलंपिक की 69 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थी। यह इन खेलों में भारत का एकमात्र पदक था।
भारत दूसरी बार राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। बुधवार से यहां शुरू हो रही प्रतियोगिता में 20 देशों के 250 से अधिक भारोत्तोलक सीनियर, जूनियर और युवा वर्ग में हिस्सा लेंगे।
खेल रत्न पुरस्कार विजेता मल्लेश्वरी को भारतीय भारोत्तोलन का भविष्य उज्जवल नजर आता है।
इस दिग्गज खिलाड़ी के जीवन पर फिल्म बनाने की चर्चा है और आंध्र प्रदेश के छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली मल्लेश्वरी से उम्मीद जताई कि अगर फिल्म बनी तो इसमें ‘मसाला’ नहीं बल्कि उनके जीवन के संघर्षों को दिखाया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मेर लक्ष्य असली मल्लेश्वरी को दिखाना है, मसाला नहीं। मुझे दूर-दराज की लड़कियों को प्रेरित करने की उम्मीद है। अगर वे प्रेरित होंगी तो मुझे खुशी होगी।’’
Source: PTI News