मनु गंडास ने कट में जगह बनाई, शुभंकर चूके

एंटवर्प (बेल्जियम), 13 मई (भाषा) पिछले कुछ समय से दूसरे दौर से बाहर हो जाने वाले मनु गंडास ने सौडल ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में तीन अंडर 68 के शानदार स्कोर के साथ कट में जगह बनाई।

एंटवर्प (बेल्जियम), 13 मई (भाषा) पिछले कुछ समय से दूसरे दौर से बाहर हो जाने वाले मनु गंडास ने सौडल ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में तीन अंडर 68 के शानदार स्कोर के साथ कट में जगह बनाई।

गंडास ने दूसरे दौर में चार बर्डी के अलावा एक ईगल भी बनाया। पिछले चार टूर्नामेंट में कट से चूकने वाले गंडास का कुल स्कोर अब तीन अंडर है और वह संयुक्त रूप से 40वें स्थान पर हैं।

भारत के ही एक अन्य गोल्फर शुभंकर शर्मा को हालांकि 10वें होल में ट्रिपल बोगी करने का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह केवल एक शॉट से कट से चूक गए।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख