मनु गंडास की लचर शुरुआत

रास अल खेमाह (यूएई), दो फरवरी (भाषा) भारत के मनु गंडास ने डीपी विश्व टूर की रास अल खेमाह गोल्फ चैंपियनशिप के पहले दौर में तीन ओवर 75 का स्कोर बनाया जिससे उन पर कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है।

रास अल खेमाह (यूएई), दो फरवरी (भाषा) भारत के मनु गंडास ने डीपी विश्व टूर की रास अल खेमाह गोल्फ चैंपियनशिप के पहले दौर में तीन ओवर 75 का स्कोर बनाया जिससे उन पर कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है।

पीजीटीआई टूर में शीर्ष खिलाड़ी होने के कारण डीपी विश्व टूर में जगह बनाने वाले मनु पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।

इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने तीसरे और 13वें होल में बर्डी बनाई लेकिन वह इस बीच छठे, सातवें, 10वें, 12वें और 14वें होल में बोगी कर बैठे।

जापान के रियो हिसातसुने ने 64 का स्कोर बनाया और वह पहले दौर के बाद शीर्ष पर चल रहे हैं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख