मंधाना के अर्धशतक से भारत के एक विकेट पर 101 रन

गोल्ड कोस्ट, 30 सितंबर ( क्रिकेट न्यूज़ ) स्मृति मंधाना के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन रात के अपने पहले टेस्ट में शानदार शुरूआत करते हुए पहले दिन गुरूवार को डिनर ब्रेक तक एक विकेट पर 101 रन बना लिये ।

आफ साइड पर कुछ शानदार शॉट्स लगाने वाली मंधाना ने 112 गेंद में 13 चौकों की मदद से 64 रन बना लिये हैं । उन्होंने पहले विकेट के लिये शेफाली वर्मा के साथ 93 रन की साझेदारी की । शेफाली ने 64 गेंद में 31 रन बनाये ।

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने हरी भरी पिच पर टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया लेकिन मंधाना ने उसे गलत साबित कर दिखाया ।

असल में शेफाली और मंधाना ने अपने पारंपरिक खेल के विपरीत बल्लेबाजी करके आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चकमा दे दिया । आम तौर पर आक्रामक खेलने वाली शेफाली ने मंधाना के सहायक की भूमिका निभाई ।

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रही डार्सी ब्राउन की गेंदों पर मंधाना ने कई चौके लगाये । ताहिला मैकग्रा को कवर ड्राइव लगाकर मंधाना ने अपना अर्धशतक पूरा किया । वहीं शेफाली ने अपनी पारी में चार चौके जड़े । उन्हें दो बार जीवनदान भी मिले । पहले स्लिप में मैग लानिंग ने उनका कैच छोड़ा जबकि बाद में अन्नाबेल सदरलैंड ने मिडआन पर कैच टपकाया ।

आखिर में मैकग्रा ने सोफी मोलिनू की गेंद पर मिडआफ में कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा ।

मंधाना ने पहले 50 रन काफी तेजी से बनाये लेकिन बाद में 14 रन बनाने के लिये 64 गेंदें खेली । दूसरे छोर पर पूनम राउत एक रन बनाकर खेल रही हैं ।

भाषा 

 

शेयर करे:

Leave A Reply

फॉलो करे:
ताजा समाचार:
संबंधित लेख