भारत श्रीलंका मैच में बारिश के कारण आयी रुकावट

कोलंबो, 12 सितंबर (भाषा) भारत और श्रीलंका के बीच यहां खेले जा रहे एशिया कप सुपर फोर चरण के मैच में बारिश के कारण रुकावट आयी है।

कोलंबो, 12 सितंबर (भाषा) भारत और श्रीलंका के बीच यहां खेले जा रहे एशिया कप सुपर फोर चरण के मैच में बारिश के कारण रुकावट आयी है।

बारिश के कारण खेल को रोके जाते समय भारतीय टीम ने 47 ओवर में नौ विकेट पर 197 रन बनाये है। भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 53, लोकेश राहुल ने 39 और ईशान किशन ने 33 रन बनाये।

मैच रोके जाते समय अक्षर पटेल 15 और मोहम्मद सिराज दो रन पर खेल रहे थे।

श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालगे ने पांच और चरिथ असलंका ने चार विकेट चटकाये हैं।

इससे पहले भारत और पाकिस्तान का मैच भी बारिश के कारण रिजर्व दिन पूरा हुआ था। टूर्नामेंट में इस मुकाबले के अलावा किसी और मैच के लिए रिजर्व दिन नहीं रखा गया है।

भाषा  आनन्द सुधीर

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख