भारत-बांग्लादेश स्कोर

मीरपुर, सात दिसंबर (भाषा) भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को यहां खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

मीरपुर, सात दिसंबर (भाषा) भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को यहां खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

बांग्लादेश:

अनामुल हक पगबाधा बो सिराज 11

लिटन दास बो सिराज 07

नजमुल हुसैन शंटो बो उमरान 21

शाकिब अल हसन का धवन बो वाशिंगटन 08

मुशफिकुर रहीम का धवन बो वाशिंगटन 12

महमूदुल्लाह का राहुल बो उमरान 77

अफीफ हुसैन बो वाशिंगटन 00

मेहदी हसन मिराज नाबाद 100

नासुम अहमद नाबाद 18

अतिरिक्त: 17

कुल:50 ओवर में सात विकेट पर: 271 रन

विकेट पतन: 1-11, 2-39, 3-52, 4-66, 5-69, 6-69, 7-217

गेंदबाजी:

चाहर 3-0-12-0

सिराज 10-0-73-2

शारदुल 10-1-47-0

उमरान 10-2-58-2

वाशिंगटन 10-0-37-3

अक्षर 7-0-40-0

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख