भारत पुरुष हॉकी 5एस विश्वकप में मिस्र, स्विटजरलैंड और जमैका के साथ एक ग्रुप में

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) मौजूदा एशियाई चैंपियन भारत को अगले साल 24 से 31 जनवरी के बीच मस्कट में होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी 5एस विश्व कप के लिए मिस्र, स्विटजरलैंड और जमैका के साथ पूल बी में रखा गया है।

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) मौजूदा एशियाई चैंपियन भारत को अगले साल 24 से 31 जनवरी के बीच मस्कट में होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी 5एस विश्व कप के लिए मिस्र, स्विटजरलैंड और जमैका के साथ पूल बी में रखा गया है।

पहली बार आयोजित किए जा रहे इस विश्व कप में कुल 16 टीमें भाग लेंगी जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है।

भारत ने शनिवार को ओमान के सलालाह में पाकिस्तान को फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में 2-0 से हराकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था।

नीदरलैंड को पूल ए में पाकिस्तान, पोलैंड और नाइजीरिया के साथ रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद एवं टोबैगो और कीनिया को पूल सी में रखा गया है, जबकि मेजबान ओमान का सामना पूल डी में मलेशिया, अमेरिका और फिजी से होगा।

हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय कप्तान मनदीप मोर ने कहा,‘‘ टूर्नामेंट में कुछ वास्तव में मजबूत टीमें भाग ले रही हैं। प्रत्येक टीम पहली बार विश्व चैंपियन बनने की उम्मीदों के साथ टूर्नामेंट में उतरेगी और हम भी ऐसा चाहते हैं।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख