भारत-पाक विश्व कप मैच के टिकटों की पहली खेप हाथों-हाथ बिकी

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप मैच के टिकटों की पहली खेप एक घंटे के अंदर ही बिक गई।

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप मैच के टिकटों की पहली खेप एक घंटे के अंदर ही बिक गई।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आईसीसी) के टिकटिंग साझेदार ‘बुक माय शो’ ने इन टिकटों को बिक्री के लिए रखा था।

भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच के टिकटों की दूसरी खेप तीन सितंबर को बिक्री के लिए रखी जाएगी और पूरी संभावना है कुछ घंटे के अंदर ही ये टिकट बिक जाएंगे।

यह पुष्टि नहीं हो पाई कि भारत के मैचों और अभ्यास मैचों के ऑनलाइन बिक्री के लिए कितने टिकट रखे गए थे लेकिन यह पता चला है कि बिक्री भारतीय समयानुसार शाम छह बजे शुरू हुई और एक घंटे के अंदर सभी टिकट बिक गए।

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार,‘‘ आज केवल उन प्रशंसकों के लिए टिकट बिक्री पर रखे गए थे जिनके पास मास्टरकार्ड है। एक व्यक्ति केवल दो टिकट खरीद सकता था और बिक्री शुरू होने के एक घंटे के अंदर सभी टिकट बिक गए। टिकटों की बिक्री का अगला दौर तीन सितंबर को होने की संभावना है।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख