भारत को मिला पहला ‘नाइट स्ट्रीट रेसिंग’ सर्किट

चेन्नई, 16 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु सरकार और रेसिंग प्रमोशंस प्राइवेट लिमिटेड (आरपीपीएल) ने बुधवार को यहां एक नए सर्किट का अनावरण किया जो रात्रिकालीन रेस का आयोजन भी कर पाएगा।

चेन्नई, 16 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु सरकार और रेसिंग प्रमोशंस प्राइवेट लिमिटेड (आरपीपीएल) ने बुधवार को यहां एक नए सर्किट का अनावरण किया जो रात्रिकालीन रेस का आयोजन भी कर पाएगा।

राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए आरपीपीएल के साथ साझेदारी की है। आरपीपीएल इंडियन रेसिंग लीग और एफ फोर इंडियन चैंपियनशिप का प्रमोटर भी है।

तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सर्किट का अनावरण किया।

यह ट्रैक साढ़े तीन किमी लंबा है और शहर के बीचों बीच आइलैंड ग्राउंड्स के आसपास बना है।

यह भारत और दक्षिण एशिया का पहला ‘स्ट्रीट सर्किट’ है जो रात्रिकालीन रेस की मेजबानी कर सकता है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख