भारत को महिला हैंडबॉल में जापान ने हराया

हांगझोउ, 25 सितंबर (भाषा) भारतीय महिला हैंडबॉल टीम को एशियाई खेलों के अपने शुरूआती मैच में सोमवार को यहां जापान से हार का सामना करना पड़ा।

हांगझोउ, 25 सितंबर (भाषा) भारतीय महिला हैंडबॉल टीम को एशियाई खेलों के अपने शुरूआती मैच में सोमवार को यहां जापान से हार का सामना करना पड़ा।

जापान ने ग्रुप बी के इस मुकाबले को 41-13 के बड़े अंतर से अपने नाम किया।

भारत के लिए सिर्फ मोनिका अपने खेल से प्रभावित कर सकी। मोनिका ने चार गोल कर भारत को मैच के चौथे मिनट में बढ़त दिला दी थी।

जापान ने हालांकि इसके बाद शानदार वापसी करते हुए 30 मिनट के पहले हाफ में 21-4 की बढ़त बना ली।

टीम ने दूसरे हाफ में भी 20 अंक बनाकर भारत पर एकतरफा जीत दर्ज की।

भारत के लिए प्रियांक और पी ठाकुर ने तीन-तीन गोल किए, जबकि एम शर्मा, भावना और एस ठाकुर ने एक-एक गोल किया।

भारतीय टीम ग्रुप चरण में अपने अगले मैच में बुधवार को हांगकांग से भिड़ेगी जबकि जापान का सामना नेपाल से होगा। इस ग्रुप में चीन की टीम भी है। ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसका आयोजन तीन अक्टूबर को होगा।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख