रोसीयू, 14 जुलाई ( भाषा ) यशस्वी जायसवाल पदार्पण टेस्ट में 150 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए जबकि विराट कोहली के अर्धशतक के साथ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी पांच विकेट पर 421 रन पर घोषित करके मेजबान के दूसरी पारी के दो विकेट जल्दी निकाल लिये ।
वेस्टइंडीज के पहली पारी के 150 रन के जवाब में भारत ने पांच विकेट पर 421 रन के स्कोर पर पारी घोषित करके 271 रन की बढत ले ली । जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी के दो विकेट महज 27 रन पर गंवा दिये । अभी भी उसे पारी की हार टालने के लिये 244 रन बनाने हैं ।
अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 312 रन से आगे खेलते हुए भारत ने तीसरे दिन सुबह के सत्र में 29 ओवर में 88 रन बनाये जबकि जायसवाल (171) और अजिंक्य रहाणे(तीन) के विकेट गंवाये ।
काफी टर्न ले रही धीमी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी । अपने पदार्पण टेस्ट में शतक लगाने वाले जायसवाल ने जैसन होल्डर को स्ट्रेट ड्राइव लगाकर शुरूआत की । होल्डर के साथ बायें हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने गेंदबाजी की शुरूआत की और कोहली को उन्हें खेलने में काफी दिक्कत आई ।
कोहली को 40 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने उनका कैच छोड़ा । कोहली ने वारिकन की गेंद पर आफ साइड में खेला लेकिन ब्रेथवेट ने कैच लपकने के प्रयास में गेंद को जमीन से छुआ दिया ।
दूसरी ओर जायसवाल ने वारिकन को छक्का लगाया । वह शिखर धवन (187) और रोहित शर्मा(177) के बाद पदार्पण पर 150 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए ।
वह अलजारी जोसफ की गेंद पर विकेट गंवा बैठे और दोहरा शतक नहीं जड़ पाये । रहाणे ने केमार रोच की गेंद पर कवर में आसान कैच थमाया ।
लंच के बाद भारत ने कोहली (76) का विकेट गंवाया जबकि रविंद्र जडेजा 37 रन बनाकर नाबाद रहे ।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरूआत खराब रही और दसवें ओवर में टी चंद्रपॉल को जडेजा ने पगबाधा आउट कर दिया जब स्कोर बोर्ड पर आठ रन टंगे थे । कप्तान ब्रेथवेट (सात) को रविचंद्रन अश्विन ने रहाणे के हाथों लपकवाया । चाय के समय जर्मेन ब्लैकवुड चार और रेमन रीफर सात रन बनाकर खेल रहे थे ।
भाषा
Source: PTI News