नयी दिल्ली, 18 फरवरी ( भाषा) भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां चाय के विश्राम तक 62 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बनाए।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर अब भी 84 रन पीछे है।
चाय के विश्राम के समय अक्षर पटेल 28 और रविचंद्रन अश्विन 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
भारत के लिए विराट कोहली ने अब तक सबसे ज्यादा 44 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 32 रन का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने पांच जबकि मैथ्यू कुहनेमैन और टॉड मरफी ने एक-एक विकेट लिये।
Source: PTI News