भारत के शीर्ष खिलाड़ियों ने जी20 सम्मेलन की सफलता के लिए मोदी की तारीफ की

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा)  नीरज चोपड़ा से लेकर पीवी सिंधू तक भारत के शीर्ष खिलाड़ियों जी20 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी करने और ‘अंतरराष्ट्रीय कूटनीति को एक नए स्तर पर’ ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा)  नीरज चोपड़ा से लेकर पीवी सिंधू तक भारत के शीर्ष खिलाड़ियों जी20 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी करने और ‘अंतरराष्ट्रीय कूटनीति को एक नए स्तर पर’ ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।

मौजूदा  ओलंपिक और विश्व चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘ भारत की जी20 अध्यक्षता में नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई। जय हिन्द।’’

ओलंपिक रजत पदक विजेता शटलर सिंधू ने बैठक की सफलता पर मोदी को बधाई दी और लिखा, ‘‘आइए हम भारत के जी20 अध्यक्षता में उनके उल्लेखनीय और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तहेदिल से सराहना करें।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘उनके मार्गदर्शन में, भारत आशा की किरण के रूप में उभरा है, देश एक नए युग का मार्ग प्रशस्त कर रहा है जहां हम एक वास्तविक वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभरने के लिए तैयार हैं। हमारा देश दुनिया को एक उज्जवल और सद्भाव का काम करने के लिए प्रभावित और प्रेरित कर रहा है।’’

सिंधू ने लिखा, ‘‘ दुनिया ने वैश्विक मंच पर एकता, प्रगति और सहयोग का समर्थन करने वाले एक उभरते हुए भारत की सुबह देखी है। नरेंद्र मोदी सर आपको बधाई।’’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और अपने समय के दिग्गज हरफनमौला रवि शास्त्री ने भारतीय कूटनीति को एक नये स्तर पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ की।

उन्होंने लिखा, ‘‘ भारत की सफल जी20 अध्यक्षता और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई। मेरे 61 साल के अस्तित्व में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। जय हिंद।’’

इनके अलावा क्रिकेटर सुरेश रैना, पैरा निशानेबाज अवनी लेखरा, तलवारबाज भवानी देवी ने भी प्रधानमंत्री की तारीफ की।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख