भारतीय रक्षापंक्ति के खिलाड़ी अनवर अली मोहन बागान से जुड़े

कोलकाता, नौ जुलाई (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मोहन बागान सुपर जायंट्स ने आगामी सत्र के लिए अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत करने के लिए युवा खिलाड़ी अनवर अली से करार किया है।

कोलकाता, नौ जुलाई (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मोहन बागान सुपर जायंट्स ने आगामी सत्र के लिए अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत करने के लिए युवा खिलाड़ी अनवर अली से करार किया है।

अनवर हाल ही में सैफ चैम्पियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम की रक्षापंक्ति के अहम सदस्य थे। आईएसएल की मौजूदा चैम्पियन ने करार की शर्तों और समय की जानकारी दिये बिना ट्विटर पर लिखा, ‘‘ वॉरियर (योद्धा) आ गया है। अनवर अली अब हमारी टीम का हिस्सा है।’’

इस ट्वीट में पंजाब के 22 साल के खिलाड़ी की अब तक की यात्रा को वीडियो के जरिए दर्शाया गया है।

अनवर 2017 में अंडर-17 विश्व कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

उन्हें हालांकि इसके दो साल के बाद एक दुर्लभ हृदय रोग का इलाज करना पड़ा था। इस बीमारी के कारण जोखिम को देखते हुए भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ ) ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। अदालत की दखल के बाद उन्होंने 2021 में डूरंड कप के जरीये मैदान पर वापसी की।

उन्होंने सुदेवा दिल्ली एफसी के लिए के डूरंड कप और आई-लीग क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन किया। आई लीग-क्वालीफायर में वह शीर्ष स्कोरर रहे, जिससे टीम आई-लीग के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही।

क्लब से जारी बयान में अनवर ने कहा, ‘‘ कोलकाता में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, मैं बचपन से ही हमेशा यहां खेलना चाहता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोहन बागान भारत का सबसे पुराना क्लब है, जिसका समृद्ध इतिहास और विरासत है। मैं हरे और मरून रंग की जर्सी पहनने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। इस खबर के बाद मेरे पास मोहन बागान समर्थकों के संदेशों की बाढ़ आ गई है। यह मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित कर रहा है।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख