हांगझोउ, 25 सितंबर (भाषा) भारतीय महिला रग्बी टीम एशियाई खेलों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए चार मैचों में से एक भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही।
भारत को पूल एफ के अपने तीसरे मैच में सोमवार को यहां विश्व रैंकिंग में 35 वें स्थान पर काबिज सिंगापुर ने 15-0 से हराया।
इससे पहले रविवार को टीम को हांगकांग ने 38-0 और जापान ने 45-0 के बड़े अंतर से हराया था। भारतीय टीम इस तरह ग्रुप चरण के मैचों में एक भी अंक नहीं बना सकी।
सातवें और आठवें स्थान के मैच में भी भारतीय टीम ने निराश किया। टीम को कजाखस्तान ने 24-7 से शिकस्त दी।
भारतीय टीम ने पहली बार 2010 ग्वांगझोउ एशियाई खेलों में भाग लिया था। टीम तब सातवें स्थान पर रही थी।
Source: PTI News