भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम का एशियाई चैम्पियनशिप में पदक पक्का

प्योंगयांग (दक्षिण कोरिया), चार सितंबर ( भाषा ) भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम ने एशियाई चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर को 3 . 0 से हराकर कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया ।

प्योंगयांग (दक्षिण कोरिया), चार सितंबर ( भाषा ) भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम ने एशियाई चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर को 3 . 0 से हराकर कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया ।

अनुभवी शरत कमल और इजाक क्वेक के बीच पहला एकल रोमांचक रहा जिसमें शरत ने 11 . 1, 10 . 12, 11 . 8, 11 . 13, 14 . 12 से जीत दर्ज की ।

शरत ने जीत के बाद कहा ,‘‘ चौथे गेम में इजाक ने अच्छी वापसी की लेकिन तब तक मैं पकड़ बना चुका था । पांचवें में वह आगे था लेकिन अच्छी बात यह है कि मैं जीत गया ।’’

जी साथियान ने इसके बाद यू एन कियोन पांग को 11 . 6, 11 . 8, 12 . 10 से हराकर भारत को 2 . 0 की बढत दिलाई ।

भारत के सर्वोच्च 61वीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी हरमीत देसाई ने झे यू क्लारेंस च्यू को 11 . 9, 11 . 4, 11 . 6 से हराया ।

साथियान ने कहा ,‘‘ शरत ने हमें लय दी और मैने तथा हरमीत ने उसे आगे बढाया । हम अच्छा खेल रहे हैं लेकिन कांस्य से ही संतोष नहीं करेंगे । हम सेमीफाइनल में ताइपै को हराने की पूरी कोशिश करेंगे ।’’

तीसरी वरीयता प्राप्त भारत का सामना अब ईरान या चीनी ताइपै से होगा । पुरूष टीम ने दो साल पहले दोहा में कांस्य पदक जीता था ।

लंबे समय बाद शरत और साथियान ने एकल रैंकिंग में शीर्ष सौ में जगह बनाई है । उनका लक्ष्य इसमें और सुधार करने का होगा ।

महिला क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त भारत को जापान ने 3 . 0 से हराया ।

दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी मिमा इतो ने अहिका मुखर्जी को पहले एकल में 11 . 7,15 . 13, 11 . 8 से हराया । वहीं दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा को हिना हयाता के हाथों 7 . 11, 9 . 11, 11 . 9, 3 . 11 से पराजय झेलनी पड़ी । सुतीर्था मुखर्जी को 14वीं रैंकिंग वाली मियू हिरानो ने 7 . 11, 11 . 4, 11 . 6, 11 . 5 से मात दी ।

अब भारतीय टीम पांचवें से आठवें स्थान का क्लासीफिकेशन मुकाबला खेलेगी ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख