भारतीय पुरुष स्कीट निशानेबाजों का विश्व चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन

बाकू (अजरबेजान), 19 अगस्त (भाषा) भारतीय पुरुष स्कीट टीम शनिवार को यहां आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन के साथ 14वें स्थान पर रहे।

बाकू (अजरबेजान), 19 अगस्त (भाषा) भारतीय पुरुष स्कीट टीम शनिवार को यहां आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन के साथ 14वें स्थान पर रहे।

टीम स्पर्धा में 25-25 शॉट के पांच राउंड में अंगद वीर सिंह बाजवा ने 121, अनंत जीत सिंह नारूका ने 120 और गुरजोत खांगुरा ने 115 अंक से कुल 356 अंक बनाये।

अमेरिका के विन्सेंट हैंकॉक (125), क्रिस्टियन इलियट (123) और डस्टान टेलर (121) की टीम ने 369 अंक के स्कोर से स्वर्ण पदक जीता जबकि यूनान ने 366 अंक से रजत पदक जीता।

इटली ने कुल 365 अंक से तीसरा स्थान हासिल किया।

व्यक्तिगत वर्ग में भी तीन में से कोई भी भारतीय शीर्ष 25 में जगह नहीं बना सका जिससे छह निशानेबाजों के फाइनल्स में नहीं पहुंच सके।

बाजवा (121) 29वें, अनंत जीत (120) 44वें और गुरजोत (115) 95वें स्थान पर रहे।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख