नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) भारत की पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले चौकड़ी के सदस्य अमोज जैकब ने मंगलवार को कहा कि उन्हें भरोसा है कि देश एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक जीतेगा और अगर उन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया तो उनका लक्ष्य पोडियम स्थान हासिल करने का होगा।
चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दो मिनट 59.05 सेकेंड के समय से एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर पहली बार फाइनल्स में प्रवेश किया था।
मोहम्मद अनस याहिया, जैकब, मोहम्मद, अजमल वारियाथोडी और राजेश रमेश की चौकड़ी हीट में अमेरिका के बाद दूसरे ओर फाइनल्स में छह में से पांचवें स्थान पर रही थी।
जैकब ने कहा, ‘‘अप्रत्याशित परिस्थितियों को छोड़कर हम हांगझोउ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतेंगे और अगर हमने अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया तो हम पोडियम स्थान हासिल करने का लक्ष्य बनायेंगे। ’’
उन्होंने कहा कि विश्व चैम्पियनशिप का अनुभव एशियाड से पहले मनोबल बढ़ाने वाला रहा। उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस पर जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में आयेाजित एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘‘हांगझोउ (एशियाड) में हम पर कम दबाव होगा और हमारे प्रयास विश्व चैम्पियनशिप में बनाये एशियाई रिकॉर्ड को सुधारने पर लगे होंगे। ’’
भाषा
Source: PTI News