भारतीय टीम के साथ अनुभव शानदार रहा: बिबियानो

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) भारतीय अंडर-17 टीम के मुख्य कोच के तौर पर राष्ट्रीय टीम से आठ साल का जुड़ाव समाप्त होने के बाद बिबियानो फर्नांडिज बेंगलुरु एफसी रिजर्व्स से जुड़ गये हैं।

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) भारतीय अंडर-17 टीम के मुख्य कोच के तौर पर राष्ट्रीय टीम से आठ साल का जुड़ाव समाप्त होने के बाद बिबियानो फर्नांडिज बेंगलुरु एफसी रिजर्व्स से जुड़ गये हैं।

फर्नांडिज (46 वर्ष) ने भारतीय अंडर-16 और अंडर-17 टीमों को लगातार तीन सैफ खिताब दिलाने और लगातार तीन बार एएफसी चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई करने में मदद की।

बल्कि टीम उनके मार्गदर्शन में 2018 एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप में ग्रुप सी में दूसरे स्थन पर रही थी जिससे टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंची और फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से महज एक जीत दूर थी, हालांकि इसमें उसे हार का सामना करना पड़ा।

बिबियानो ने कहा, ‘‘भारतीय टीम के सभी तीन ‘बैच’ में सभी खिलाड़ियों के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा और मैं इन सभी को शुक्रिया करना चाहूंगा कि वे इस खूबसूरत खेल को अपना सर्वस्व दे रहे हैं। ’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख