नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ पर 4-0 की शानदार जीत के साथ इस देश के दौरे को अजेय रहते हुए खत्म किया।
दीपिका सीनियर ने शनिवार रात को खेले गये मुकाबले के 13वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर भारत का खाता खोला।
इसके कुछ मिनट बाद नीलम (15वें मिनट) ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके बाद हाफ में अन्नू (35वें) और सुनीता टोप्पो (50वें) ने गोल कर टीम की बड़ी जीत पर मुहर लगा दी।
दक्षिण अफ्रीका का दौरा अंडर-21 एशिया कप के लिए टीम की तैयारियों का एक हिस्सा था, जो आगामी एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप के लिए क्वालीफायर भी है।
भारतीय टीम ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की अंडर-21 टीम को तीनों मैचों में हराया था जबकि शुक्रवार को उसने दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ को 4-4 की बराबरी पर रोका था।
Source: PTI News