भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत ने बेंगलुरू एफसी से पांच साल का अनुबंध बढ़ाया

बेंगलुरू, तीन फरवरी (भाषा) भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने शुक्रवार को बेंगलुरू एफसी के साथ पांच साल और रहने का फैसला किया तथा क्लब के साथ अपना अनुबंध 2028 तक बढ़ा लिया।

बेंगलुरू, तीन फरवरी (भाषा) भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने शुक्रवार को बेंगलुरू एफसी के साथ पांच साल और रहने का फैसला किया तथा क्लब के साथ अपना अनुबंध 2028 तक बढ़ा लिया।

राष्ट्रीय टीम के नंबर एक गोलकीपर संधू 2017 में क्लब से जुड़े थे। तब वह यूएफा यूरोपा लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। वह पिछले पांच साल से बेंगलुरू एफसी की शुरूआती एकादश का हिस्सा रहे हैं।

संधू ने 31वें जन्मदिन पर क्लब से करार बढ़ाने पर हस्ताक्षर किये। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बेंगलुरू एफसी के साथ अपना करार बढ़ाकर खुश हूं जिसने हमेशा मेरी काबिलियत पर भरोसा किया है। ’’

वर्ष 2011 से वह भारत के लिये 50 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख