ब्रिज : भारतीय पुरुषों का दबदबा, महिलाओं और मिश्रित टीम ने निराश किया

हांगझोउ, 27 सितंबर (भाषा) भारतीय पुरुष टीम ने एशियाई खेलों में बुधवार को यहां ब्रिज प्रतियोगिता के अपने तीनों राउंड रोबिन मैच जीत कर शानदार प्रदर्शन किया।

हांगझोउ, 27 सितंबर (भाषा) भारतीय पुरुष टीम ने एशियाई खेलों में बुधवार को यहां ब्रिज प्रतियोगिता के अपने तीनों राउंड रोबिन मैच जीत कर शानदार प्रदर्शन किया।

भारत ने दिन की शुरुआत फिलीपींस (18.04-1.96) पर जीत के साथ की। इसके बाद उसने सिंगापुर (10.97-9.03) और बांग्लादेश (10.66-9.34) को हरााया। भारत 42 बोर्ड खेलकर 51.67 अंकों के साथ जापान के बाद दूसरे स्थान पर है।

भारतीय महिला टीम हालांकि प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही। उसे थाईलैंड (7.84-12.16) और चीनी ताइपे (20-0) से हार का सामना करना पड़ा। उसने दक्षिण कोरिया (11.87-8.13) को हराकर दिन की एकमात्र जीत दर्ज की। भारतीय टीम 42 बोर्ड के बाद 19.71 अंक लेकर सातवें स्थान पर है।

मिश्रित टीम स्पर्धा में भी भारत अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाया। भारत को पहले मुकाबले में बाइ मिली थी जबकि दूसरे मैच में उसने हांगकांग (3.28-16.72) को हराया। भारतीय टीम ने अगले मैच में दक्षिण कोरिया (17.19-2.81) को हराया लेकिन दिन के आखिरी मैच में फिलीपींस (7.56-12.44) से उसे हार का सामना करना पड़ा।

मिश्रित स्पर्धा में भारत 42 बोर्ड के बाद 40.03 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख