बोपन्ना-इबडेन की जोड़ी एडीलेड अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के पुरुष युगल फाइनल में

एडीलेड (आस्ट्रेलिया), 12 जनवरी (भाषा) भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनके आस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू इबडेन ने शुक्रवार को यहां सत्र के पहले टूर्नामेंट एडीलेड अंतरराष्ट्रीय के फाइनल में प्रवेश किया।

एडीलेड (आस्ट्रेलिया), 12 जनवरी (भाषा) भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनके आस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू इबडेन ने शुक्रवार को यहां सत्र के पहले टूर्नामेंट एडीलेड अंतरराष्ट्रीय के फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरी वरीयता प्राप्त बोपन्ना-इबडेन की जोड़ी ने एटीपी टूर्नामेंट के एक घंटे 12 मिनट तक चले सेमीफाइनल में इक्वाडोर के गोंजालो एस्कोबार और यूक्रेन के एलेक्सांद्र नेदोवयेसोव की जोड़ी को 6-4, 6-4 से पराजित किया।

भारतीय-आस्ट्रेलियाई जोड़ी का सामना फाइनल में अमेरिका के राजीव राम और इंग्लैंड के जो सालिस्बरी की तीसरी वरीय जोड़ी से होगा।

43 वर्षीय बोपन्ना ने 2023 सत्र के शुरू में जोड़ी बनायी थी और दोहा और इंडियन वेल्स में टूर स्तर की ट्राफियां जीती थीं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख