नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) पंजाब किंग्स के स्टार क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पायेंगे जिसकी घोषणा शनिवार को की गयी। इससे ‘अनकैप्ड’ (जिसने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हों) आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की जगह लेंगे।
सीनियर विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज बेयरस्टो पिछले साल सितंबर में लगी टांग की चोट से उबर रहे हैं।
पंजाब किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘हमें आपको सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि जॉनी बेयरस्टो चोट के कारण आईपीएल के इस सत्र में टीम का हिस्सा नहीं हों सकेंगे। उनकी जगह हम मैथ्यू शॉर्ट का स्वागत करते हैं। ’’
Source: PTI News