बारिश के कारण खेल रुका, नेपाल के छह विकेट पर 178 रन

पालेकल (श्रीलंका), चार सितंबर (भाषा) भारत और नेपाल के बीच यहां खेले जा रहे एशिया कप एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच बारिश के कारण रोकना पड़ा।

पालेकल (श्रीलंका), चार सितंबर (भाषा) भारत और नेपाल के बीच यहां खेले जा रहे एशिया कप एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच बारिश के कारण रोकना पड़ा।

नेपाल ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 37.5 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बनाए हैं। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख ने 58 रन का योगदान दिया। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए हैं।

बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब दीपेंद्र सिंह ऐरी 27 और सोमपाल कामी 11 रन पर खेल रहे थे।

भाषा पंत

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख