ढाका, तीन फरवरी ( भाषा ) बांग्लादेश ने तेज गेंदबाजी कोच एलेन डोनाल्ड का अनुबंध इस साल भारत में होने वाले आईसीसी एक दिवसीय विश्व कप तक बढा दिया है ।
डोनाल्ड मार्च 2022 में बांग्लादेश के कोच बने थे और उनका करार पिछले साल आस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप तक ही था ।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बाद में भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला तक अनुबंध बढाया । बीसीबी के क्रिकेट संचालन प्रमुख जलाल युनूस ने ‘क्रिकबज’ को बताया ,‘‘ डोनाल्ड का करार विश्व कप तक बढा दिया गया है ।’’
रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड 22 फरवरी को ढाका पहुंचेंगे । इसके बाद बांग्लादेश टीम को इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 खेलने हैं ।
वनडे विश्व कप अक्टूबर नवंबर में भारत में होगा ।
Source: PTI News