चट्टोग्राम, 27 मार्च (एपी ) रोनी तालुकदार के पहले अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने वर्षाबाधित पहले टी20 मैच में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 22 रन से हराया ।
तालुकदार ने 38 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन बनाये । बांग्लादेश ने बारिश के कारण खेल में खलल पड़ने से पहले पांच विकेट पर 207 रन बना लिये थे ।
आयरलैंड को आठ ओवर में 104 रन का संशोधित लक्ष्य मिला लेकिन वह पांच विकेट पर 81 रन ही बना सकी ।
बांग्लादेश के लिये तालुकदार और लिटन दास ने पहले पावरप्ले में 81 रन जोड़े । तेज गेंदबाज क्रेग यंग ने लिटन को आठवें ओवर में आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा । लिटन ने 23 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 47 रन बनाये ।
तालुकदार ने सिर्फ 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया । हैरी टेक्टर ने नजमुल हुसैन शांतो को 14 के स्कोर पर पवेलियन भेजा जबकि तेज गेंदबाज ग्राहम हुमे ने तालुकदार को आउट किया ।
शमीम हुसैन ने 20 गेंद में 30 रन बनाये जबकि कप्तान शाकिब अल हसन 13 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे ।
दूसरा मैच बुधवार को खेला जायेगा ।
Source: PTI News