नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) कार रेसिंग की वैश्विक संचालन संस्था फिया के अध्यक्ष मोहम्मद बिन सुलायेम को 11 फरवरी को हैदराबाद में होने वाली पहली फॉर्मूला ई रेस के लिए आमंत्रित किया गया है।
दिसंबर 2021 में जीन टोड की जगह फिया अध्यक्ष बने बिन सुलायेम के भारतीय और विदेशी कई प्रतिनिधियों के साथ इस इलेक्ट्रिक सीरीज रेस के दौरान मौजूद रहने की उम्मीद है।
फॉर्मूला ई रेस से जुड़े एक सूत्र ने बुधवार को पीटीआई को बताया, ‘‘उन्हें रेस के लिए आमंत्रित किया गया है और उनके इसमें मौजूद रहने की उम्मीद है।’’
रेस के आयोजक ग्रींको और तेलंगाना सरकार 2.83 किमी लंबे ‘स्ट्रीट ट्रैक’ को अंतिम रूप दे रही है। अधिकांश बुनियादी ढांचा अस्थाई होगा लेकिन टीम गैरेज को अंतिम रूप दिया जा रहा है जो स्थायी ढांचा होगा।
Source: PTI News