नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) एशिया कप के स्वर्ण पदक विजेता प्रियांश और कई बार की विश्व कप विजेता ज्योति सुरेखा वेनम ने शनिवार को यहां यमुना खेल परिसर में राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट के कंपाउंड फाइनल्स में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के खिताब जीते।
प्रियांश ने प्रथमेश फाग को 146-143 से हराया, जबकि दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी ज्योति ने शूटऑफ में रागिनी मार्कू को पराजित किया। इन दोनों खिलाड़ियों का स्कोर समान 147 था जिसके बाद शूटऑफ का सहारा लिया गया।
उदीयमान महिला तीरंदाज परनीत कौर ने सभी तीन वर्ग में भाग लिया और प्रत्येक में पदक जीते।
रिकर्व वर्ग के मुकाबले रविवार को होंगे।
भाषा
Source: PTI News