प्रनेश भारत के 79वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने

स्टाकहोम, छह जनवरी ( भाषा ) एम प्रनेश फिडे सर्किट का पहला टूर्नामेंट रिल्टन कप खिताब जीतकर भारत के 79वें ग्रैंडमास्टर बन गए ।

स्टाकहोम, छह जनवरी ( भाषा ) एम प्रनेश फिडे सर्किट का पहला टूर्नामेंट रिल्टन कप खिताब जीतकर भारत के 79वें ग्रैंडमास्टर बन गए ।

सोलह वर्ष के प्रनेश ने 2500 रेटिंग का आंकड़ा पार करके ग्रैंडमास्टर बनने के तीनों नॉर्म पूरे कर लिये ।

ग्रैंडमास्टर बनने के लिये खिलाड़ी को तीन जीएम नॉर्म हासिल करने होते हैं और 2500 ईएलओ अंक का आंकड़ा भी पार करना होता है ।

प्रनेश ने यहां आठ गेम जीते और इंटरनेशनल मास्टर कान कुकुसारी ( स्वीडन ) और ग्रैंडमास्टर निकिता मेशकोव्स ( लाटविया ) से आगे रहे ।

इस टूर्नामेंट में 29 राष्ट्रीय महासंघों के 136 खिलाड़ियों ने भाग लिया । भारत के आर राजा रित्विक छह अंक लेकर आठवें स्थान पर रहे ।

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने प्रनेश को बधाई देते हुए ट्वीट किया ,‘‘ प्रनेश एम को फिडे सर्किट का पहला टूर्नामेंट रिल्टन कप जीतने पर बधाई । वह भारत के 79वें ग्रैंडमास्टर बन गए ।’’

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

फॉलो करे:
ताजा समाचार:
संबंधित लेख