पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने युवाओं के साथ बांटा अनुभव

भुवनेश्वर, 15 अगस्त (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने यहां कलिंगा स्टेडियम पर युवा खिलाड़ियों खासकर स्ट्राइकर के साथ अपना अनुभव साझा किया ।

भुवनेश्वर, 15 अगस्त (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने यहां कलिंगा स्टेडियम पर युवा खिलाड़ियों खासकर स्ट्राइकर के साथ अपना अनुभव साझा किया ।

इस शिविर का आयोजन खेल और युवा कार्य मंत्रालय , ओडिशा ने ओडिशा नवल टाटा हॉकी उत्कृष्टता केंद्र और ओडिशा हॉकी संघ के साथ मिलकर किया है ।

14 से 19 अगस्त तक चलने वाले शिविर में प्रदेश की उदीयमान स्ट्राइकर्स को रानी के अनुभव से सीखने का मौका मिलेगा ।

इसमें 25 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । रानी ने इसके बारे में कहा ,‘‘ यह शिविर बहुत अच्छी पहल है । यह मेरे लिये अपने अनुभव और जानकारी को युवाओं के साथ बांटने का सुनहरा मौका है । इस शिविर के दौरान मेरा फोकस तकनीकी, शारीरिक और मानसिक पहलुओं पर होगा ।’’

रानी की कप्तानी में भारतीय टीम तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही थी । रानी ने 2008 में 14 वर्ष की उम्र में भारतीय टीम में पदार्पण किया था और भारत की सबसे युवा हॉकी खिलाड़ी बनी थी ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख