इरविंग, 24 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने पीजीए चैंपियंस टूर (50 साल से अधिक उम्र वालों के लिए) के अपने पदार्पण वर्ष में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए संयुक्त 11वां स्थान हासिल किया।
पीजीए टूर जीतने वाले एकमात्र भारतीय अटवाल ने पिछले महीने अपना 50वां जन्मदिन मनाया था। उन्होंने 54 होल की इस प्रतियोगिता में 70-68-70 के कार्ड खेले तथा फुल पांच अंडर 208 का स्कोर बनाया।
अटवाल की योजना मुख्य पीजीए टूर में खेलने के अलावा सीनियर की कुछ प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेना है। वह अगले सप्ताह मैक्सिको ओपन में हिस्सा लेंगे।
मार्क हेन्सबी ने चार्ली वाई को प्लेऑफ में हराकर पीजीए टूर चैंपियन में अपना पहला खिताब जीता।
भाषा
Source: PTI News