पीएसपीबी टेबल टेनिस फाइनल: शरत पर भारी पड़े साथियन, महिलाओं में रीथ चैम्पियन बनीं

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन जी साथियान और टी रीथ रिश्या ने शुक्रवार को यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में पीएसपीबी (पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड) टेबल टेनिस टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष और महिला एकल खिताब जीते।

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन जी साथियान और टी रीथ रिश्या ने शुक्रवार को यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में पीएसपीबी (पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड) टेबल टेनिस टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष और महिला एकल खिताब जीते।

ओएनजीसी के साथियान ने पुरुषों के फाइनल में अनुभवी अचंता शरत कमल पर 4-1 (11-5, 11-9, 5-11, 11-8, 12-10) से जीत दर्ज की, जबकि आईओसीएल की रीथ ने महिला वर्ग के रोमांचक खिताबी मुकाबले में यशस्वनी घोरपड़े (ओआईएल) को 4-3 ( 9-11, 11-4, 7-11, 7-11, 11-9, 11-4, 11-7) से हराया।

पुरुष वर्ग में अंकुर भट्टाचार्य जबकि महिलाओं में दिव्या देशपांडे तीसरे स्थान पर रहे।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख