हांगझोउ (चीन), 20 सितंबर (भाषा) एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह को लगता है कि भारत हांगझोउ एशियाई खेलों में पिछले चरण में जीते गये 70 पदकों से अधिक पदक अपनी झोली में डाल सकता है।
ओलंपियन निशानेबाज और भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव सिंह ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं भारतीय टीम को शानदार सफलता की शुभकामनायें देना चाहूंगा। और मैं उम्मीद करता हूं कि हमने पिछली बार जितने पदक जीते थे, उसकी तुलना में और ज्यादा पदक जीते और मुझे भरोसा है कि हम यह हासिल कर लेंगे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘और जैसा कि ‘स्लोगन’ कहता है, ‘इस बार, सौ पार’। इसलिये आप सभी को शुभकामनायें और पहले से ही बधाई। शानदार प्रदर्शन देखने के लिए बेताब हूं। ’’
उन्होंने खेल गांव में भारतीय दल के सदस्यों से भी मुलाकात की।
इंडोनेशिया में 2018 एशियाई खेलों में भारत ने 70 पदक (16 स्वर्ण, 24 रजत और 30 कांस्य) जीते थे जिससे देश तालिका में आठवें स्थान पर रहा था।
Source: PTI News