पावरप्ले में अच्छी शुरूआत से आक्रामक होकर खेल सकते हो: बटलर

हैदराबाद, दो अप्रैल (भाषा) टी20 विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के नये सत्र में राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने के बाद कहा कि पावरप्ले में अच्छी शुरूआत से आक्रामक होकर खेल सकते हैं।

हैदराबाद, दो अप्रैल (भाषा) टी20 विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के नये सत्र में राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने के बाद कहा कि पावरप्ले में अच्छी शुरूआत से आक्रामक होकर खेल सकते हैं।

बटलर ने 22 गेंद में 54 रन की पारी खेली जिससे टीम पांच विकेट पर 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा सकी।

पिछले आईपीएल सत्र में सर्वाधिक रन जुटाने वाले बटलर ने टीम की 72 रन की जीत के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, ‘‘इस समय वास्तव में अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं और स्पष्ट सोच के साथ खेल रहा हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्पष्ट सोच के साथ खेलते हुए एक बार आपको पावरप्ले में अच्छी शुरूआत मिल जाती है तो आप आक्रामक होकर खेल सकते हो। ’’

बटलर ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये शानदार शुरूआत है। हमारा पिछला सत्र भी काफी अच्छा रहा था लेकिन यह इस साल मायने नहीं रखता। ’’

राजस्थान रॉयल्स की जीत में युजवेंद्र चहल (17 रन देकर चार विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (21 रन देकर दो विकेट) की भूमिका भी अहम रही।

चहल ने कहा, ‘‘हमने जिस तरह से जोस और यशस्वी (जायसवाल) की बदौलत शुरूआत की थी, हम जानते थे कि इस विकेट पर 200 रन का स्कोर काफी अच्छा है। ’’

हैरी ब्रुक का विकेट झटकने पर भारतीय लेग स्पिनर ने कहा, ‘‘मेरी योजना अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने की थी। मेरी मजबूती हमेशा यही रही है। मैं कुछ भी नया नहीं कर रहा हूं। ’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख