लखनऊ, तीन जून (भाषा) पंजाब यूनिवर्सिटी ने एक सत्र के अंतराल बाद खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में अपना ओवरआल चैम्पियन का खिताब हासिल किया।
वहीं अंतिम दिन तलवारबाजी में क्लीन स्वीप करने के बावजूद अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी पिछड़ गयी।
राष्ट्रीय खेलों के चैम्पियन यश घंगास अंतिम दिन आकर्षण का केंद्र रहे जिन्होंने जूडो में पुरुषों के 100 किग्रा से अधिक वजन वर्ग में चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के लिए स्वर्ण पदक जीता।
चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी ने कुल 69 पदक अपनी झोली में डाले जिसमें 26 स्वर्ण, 17 रजत और 26 कांस्य पदक शामिल रहे।
वहीं गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी 24 स्वर्ण, 27 रजत और 17 कांस्य पदक से दूसरे स्थान पर रही और उसने पहली बार शीर्ष तीन में जगह बनायी।
पिछली बार की चैम्पियन कर्नाटक की जैन यूनिवर्सिटी 16 स्वर्ण, 10 रजत और छह कांस्य पदक से तीसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में 203 यूनिवर्सिटी ने हिस्सा लिया और 131 ने खेलों में पदक जीते जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश के चार शहरों लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और गौतमबुद्ध नगर के नौ स्थलों में कराया गया।
Source: PTI News