ऑकलैंड, 11 सितंबर (भाषा) न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) की सोशल मीडिया टीम ने सोमवार को सुर्खियां बटोरी जब क्रिकेटरों के परिवार के सदस्यों ने एक वीडियो से जरिए विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम की घोषणा की।
न्यूजीलैंड की टीम ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा ‘हमारी 2023 क्रिकेट विश्व कप टीम को उनके नंबर एक प्रशंसक पेश करते हुए।’। वीडियो में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों ने अपने प्रियजनों का जर्सी नंबर के साथ परिचय दिया।
दिल को छूने वाले इस वीडियो में केन विलियमसन का परिवार, ट्रेंट बोल्ट के बेटे, रचिन रविंद्र के माता-पिता और जिमी नीशाम की दादी नजर आईं।
न्यूजीलैंड की टीम की अगुआई एक बार फिर केन विलियमसन करेंगे जो इस साल मार्च से पैर की चोट (एसीएल) से जूझ रहे हैं और गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में उनका खेलना संदिग्ध है।
टीम 2019 में हुए पिछले विश्व कप में उप विजेता रही थी। उसे लार्ड्स पर हुए फाइनल में मेजबान टीम ने पछाड़ा था। नियमित ओवरों और फिर सुपर ओवर में भी मैच टाई रहने के बाद इंग्लैंड ने बाउंड्री गिनने के नियम के कारण जीत दर्ज की थी।
विलियमसन और टिम साउथी टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। ये दोनों 2011 से तीन क्रिकेट विश्व कप खेल चुके हैं।
न्यूजीलैंड की 2023 विश्व कप टीम इस प्रकार है:
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी और विल यंग।
Source: PTI News